108 Views

चौधरी अफसर

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक को उनके लखनऊ आवास कार्यालय में बीडीसी संघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम मसूरी में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मसूरी, नाहल, कुशिलया, और ढबारसी सहित आस-पास के गाँवों में लगभग 4 लाख की आबादी निवास करती है, लेकिन तीन-चार किलोमीटर के दायरे में कोई उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। इस कारण गरीब एवं जरूरतमंद लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।आरिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास” के सपने को साकार करने के लिए ग्राम मसूरी में एक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना आवश्यक है। इस स्वास्थ्य केंद्र के बनने से आस-पास के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे उनका स्वास्थ्य स्तर बेहतर होगा।इस अवसर पर बीडीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश, महबूब खान; मसूरी गाजियाबाद के बीडीसी संघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ; मेरठ बीडीसी संघ के जिला अध्यक्ष नौशाद खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सरकार से इस दिशा में त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *