75 Views

रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
हापुड़ के थाना कपुरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सपनावत रजवाहे के पास हुई इस दुर्घटना में गुलावठी से दादरी के खगोड़ा जा रही एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आरही बाइक में

जोरदार टक्कर मार दी।जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस गेंहू के खेत में जा घुसी।जानकारी के अनुसार थाना वेव सिटी क्षेत्र के मयूर विहार डासना निवासी 45 वर्षीय रियाज अपनी 35 वर्षीय पत्नी नूरजहां,8 साल के बेटे राहत के साथ अलीगढ़ अपनी बहन के घर लाल खत में जा रहे थे।बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए

सड़क से उतरकर गेहूं के खेत में जा गिरी।हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि गनीमत रही बस में बैठी सवारी को कोई चोट नहीं आई।बस चालक ने अनियंत्रित हुई बस को पास के ही खेत में नीचे उतार दिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल महिला और बच्चे को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने घटना के बाद मौके से बस चालक को हिरासत में ले लिया है।कपुरपुर थानाध्यक्ष के अनुसार,मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है,जैसे ही शिकायत मिलेगी,आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *