14 Views

संवाददाता माधव कुमार
इमरजेंसी फ़िल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को जारी किया था जो की बेहद ही विवादपूर्ण है जिसमे सिखों को ज़ालिम,निर्दय और खलिस्तान की माँग करते हुए दिखाया गया है जब कि सिख हमेशा से देश भक्त एव देश के प्रति क़ुर्बानी देता आया है

इस फ़िल्म पर तत्काल रोक लगनी चाहिए क्यूकी ये फ़िल्म पूरे देश में नफ़रत फैलाने का काम कर सकती है ,इस फ़िल्म को बना कर सिखों के ख़िलाफ़ घेरी साज़िश फ़िल्म निर्माता द्वारा की गई है सिखों की भावना ठेस पहुँचाने पर शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर (एसजीपीसी) ने अभिनेत्री कंगना रनाउत को लीगल नोटिस जारी किया है सिख यूथ एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश ) एव शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट (उत्तर प्रदेश ) द्वारा आज ज़िलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया इस मोके पर तरसेम सिंह साग्गु,अवतार सिंह बरार ,दलजीत सिंह टिमी,प्रीतम सिंह लकी ,अमरजीत सिंह मक्कड़ ,मुखविंदर सिंह , शिवप्रित सिंह ,लकी सिंह ,निशु सिंह मारवाह ,अश्वनी अनेजा और गगन सिंह अरोड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *