84 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

नई दिल्ली: आईटीओ स्थित राजा राम मनोहर लोहिया हॉल में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जन लोकमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजर चौधरी ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई, रविवार को आरटीओ दिल्ली स्थित राम मनोहर मेमोरियल हॉल में ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की तंजीम के जिम्मेदार साथियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में बढ़ती मोब्लीचिंग और गैर कानूनी बुलडोज़र नीति पर कानूनी लगाम लगाने के लिए एक दिवसीय सेमिनार “सामाजिक सुरक्षा सम्मेलन” को मजबूती दी गई।

इस संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन कारवां-ए-इत्तिहाद ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा और नेशनल फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। इसमें देशभर से विभिन्न प्रदेशों और तंजीमों के सभी जिम्मेदार साथी उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान माहौल में बढ़ती मोब्लीचिंग पर कानूनी रोक लगाने के सुझाव पेश किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब के जेड बुखारी, साबिक शहर इमाम गाजियाबाद ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनाब हजरत मौलाना मोहम्मद मुकर्रम अहमद साहब, शाही इमाम फतेहपुर मस्जिद दिल्ली, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सैयद कैसर खालिद फिरदौसी साहब, राष्ट्रीय सहारा दिल्ली, ने किया।

फेडरेशन की तरफ से कार्यक्रम में मोहम्मद ज़मीर रिज़वी एडवोकेट, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव, खान शोएब यूनुस, प्रदेश अध्यक्ष, और साहिल शमसी, महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद, उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सियासी और गैर सियासी तंजीमों के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस सम्मेलन में विभिन्न सुझावों और विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि समाज में बढ़ती मोब्लीचिंग और गैर कानूनी बुलडोज़र नीति पर प्रभावी कानूनी कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *