143 Views

गाजियाबाद/नाहल (अहम सत्ता) रहनुमा ए कॉम इंटर कॉलेज में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीण क्षेत्रों से आए अनेकों लोगों ने हिस्सा लिया और अपने रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाया। विद्यालय प्रबंधन और UJ न्यूज के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया।इस कैंप का मुख्य आकर्षण केंद्रीय सरकार की नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) योजना रही, जिसमें युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप एवं स्कॉलरशिप का लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए। इसके अलावा सोलर मित्र योजना में भी आवेदन किए गए, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है।साथ ही, इस कैंप के दौरान बैंक खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे कि सभी आवेदनकर्ताओं को योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में स्थानांतरित की जा सके। कैंप इंचार्ज श्री आस मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में विद्यालय द्वारा ऐसे और भी कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए 7777067980 पर संपर्क करने की बात भी कही।कैंप का उद्घाटन विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री इस्तखार अली, प्रधानाचार्य श्री मुजफ्फर अली, फिजिक्स प्रवक्ता श्री श्याम सुंदर यादव, जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री फिरोज़ खान, परीक्षा एवं अनुशासन इंचार्ज श्री सुनील गौतम और समस्त अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *