139 Views
गाज़ियाबाद (अहम सत्ता) थाना वेवसिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी साहिल पुत्र सिराज (उम्र 22 वर्ष), निवासी अहमदनगर थाना गुलावठी, बुलंदशहर और वर्तमान निवासी कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। साहिल के कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को चामड़ के पास से गिरफ्तार किया और इस मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि वह कोई अन्य कार्य नहीं करता और गांजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता है। उसने स्वीकार किया कि वह अपनी व्यक्तिगत नशे की जरूरतें और शौक पूरे करने के लिए अवैध गांजा बेचने का धंधा करता है।