254 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
घर के बाहर ज़मीन पर सोया था परिवार, सांप ने बच्चों को डसा, दो बच्चों की मौत हो गई।
एक सांप 2 वर्षीय साहिब की उंगली में काट कर भागा तो दूसरा 4 वर्षीय इनायत की गर्दन पर लिपट गया
गाजियाबाद (अहम सत्ता) गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निडोरी में बीती रात्रि परिवार अपने बच्चों के साथ ज़मीन पर खुले में सोया था पास में जंगल होने की वजह से 2 वर्षीय साहिब पुत्र शाहिद अली की उंगली में सांप ने डस लिया तो वहीं उसी की 4 वर्षीय बहन इनायत को दूसरा सांप गर्दन पर लिपट गया। बच्चे के चिल्लाने से लोग उठे और इनायत के गले से सांप को पकड़ा। परिजनों ने दोनों को रामा अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों को ही डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पिता इस उम्मीद से की मेरे बच्चे बच जाएं तो बच्चों को बचाने के लिए जिला खजूरी में सपेरों के पास लेकर पहुंचा जहां उन्होंने भी बचाने से मना कर दिया। वहीं बुलंदशहर के भगवानपुर बुगरासी में पहुंचा तो वहां से भी लाइलाज कर दिया गया।
मृतक के पिता शाहिद अली बक्सर के सिंभावली के रहने वाले हैं जो थाना मसूरी क्षेत्र के गांव निडोरी एक एक कॉलोनी में अपना घर बना कर रह रहे थे। मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं तो वहीं बीती रात उनका बेटा साहिब, इनायत, 6 वर्षीय अबूजर और पति-पत्नी घर के बाहर खुले में जमीन पर सो रहे थे। रात्रि में सांप ने छोटे बेटे साहिब को डस लिया तो वहीं 4 वर्षीय इनायत की गर्दन पर सांप लिपट गया। बच्चों के चिल्लाने पर देखा कि सांप इनायत के गले पर लिपटा हुआ है किसी तरह सांप को गले से निकाल कर पास के ही राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया है।