गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त केशव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी डीएलएफ कट, थाना अंकुर विहार क्षेत्र से की गई है।
पुलिस के अनुसार, 19 फरवरी 2025 की रात पीड़िता की मां ने थाना अंकुर विहार में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी पिछले एक साल से अपने ही मोहल्ले के युवक केशव शर्मा के साथ रिलेशन में थी। इसी दौरान अभियुक्त ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब पीड़िता ने संबंध जारी रखने से इनकार किया, तो अभियुक्त ने वह वीडियो पीड़िता की मां की सहेली को भेज दी और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल धारा 65 (1)/352/351(2)/351 (3) बीएनएस, पोक्सो अधिनियम की धारा 8 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियान चलाकर 20 वर्षीय अभियुक्त केशव शर्मा पुत्र कमल शर्मा, निवासी डीएलएफ अंकुर विहार, गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह और पीड़िता एक साल से रिलेशन में थे। इसी दौरान उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी। जब पीड़िता ने संबंध खत्म करने की बात कही, तो उसने वीडियो को पीड़िता की मां की सहेली को भेज दिया और वायरल करने की धमकी दी थी।
अभियुक्त के विरुद्ध एक अन्य मामला भी दर्ज है, और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना अंकुर विहार पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
