रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर
सेंकड़ो किसानों सहित कई गांवों के लोगों ने बिजली समस्या को लेकर मसुरी बिजली घर पर दिया धरना।
गाज़ियाबाद के छेत्र मसूरी बिजली घर पर बिजली की समस्या को लेकर किसानों सहित कई गांवों के लोगों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए बिजली बिजली घर पर धरना दिया और कहा कि हम अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं हमारी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होती है जब के उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया हुआ है परंतु यहां के बिजली अधिकारी हमारे क्षेत्र के लिए केवल 5 से 6 घंटे बिजली दे रहे हैं और अब हम यहां पर इकट्ठा होकर धरना दे रहे हैं इसी के साथ मुख्यमंत्री सहित बड़े अधिकारियों को शिकायत पत्र देंगे अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम धरना समाप्त नहीं करेंगे जिसमें
कई गांव के प्रधान बासिद प्रधान ढबारशी से संजय प्रधान गालंद बुआ पुर प्रधान हेमंत नीरज तोमर नितेंद्र प्रधान लाखन राजू तोमर लाखन उमर दराज प्रधान पिपलेडा आशु तोमर गालंद हरिओम तोमर गालंद सरवन फौजी गालंद कुलदीप तोमर गालंद मौजूद रहे।