(रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर की कलम से)
गाजियाबाद जिले में लोगों का दिल जीत लेते थे एसडीएम सदर विनय सिंह
अच्छी छवि, कार्यशैली और ईमानदार सहित गाज़ियाबाद निवासियों के दिल में जगह बनाने वाले एसडीएम सदर विनय सिंह का हुआ गाजियाबाद से हाथरस स्थानांतरण।
गाजियाबाद जिले में जब भी कोई व्यक्ति परेशान होता तो वह अपनी परेशानी लेकर सीधा एसडीएम सदर विनय सिंह के दरबार पर पहुंचता और अपनी परेशानी बताता, एसडीएम सदर विनय सिंह ने उनकी परेशानी को अपनी परेशानी समझते हुए उसका समाधान किया जब भी कोई उनके कार्यालय पर पहुंचा तो उहने यह लगा ही नहीं कि हम किसी एसडीएम के कार्यालय पर पहुंचे हैं बल्कि ऐसा महसूस होता था कि जैसे कोई परिवार का ही व्यक्ति सामने बैठा हो, अच्छे व्यवहार और ईमानदारी को देखते हुए गाजियाबाद जिले के लोगों के दिलों में जगह बना गए एसडीएम विनय सिंह जब भी कोई गाजियाबाद के एसडीएम कार्यालय पर पहुंचेगा तो यह जरूर कहेगा कि फला दौर में एक एसडीएम रहे थे जिनका नाम विनय सिंह था बहुत अच्छे व्यक्ति थे लोगों की बात सुनते थे यह सिलसिला जारी रहेगा और जिस तरह से एसडीएम सदर विनय सिंह गाजियाबाद पर अपनी छाप छोड़ कर गए हैं गाजियाबाद उन्हें हमेशा याद करेगा अहमसत्ता अखबार भी की पूरी टीम की तरफ से एसडीम विनय सिंह को बधाई, सभी ईश्वर से कामना करते हैं विनय सिंह को ऐसे ही कामयाबी मिलते रहे।