रिपोर्ट- चौधरी अफसर की कलम से
गाजियाबाद के मसूरी डासना क्षेत्र में आए दिन बिजली की समस्या को लेकर लोग आवाज उठाते नजर आ रहे हैं एक तरफ देखा जा रहा है कि क्षेत्र के नेतागण व समाजसेवी और क्षेत्र की जनता बिजली अधिकारियों पर आरोप लगाती नजर आती है तो दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि बिजली विभाग के अधिकारी जैसे संविदा कर्मी और लाइनमैन भी जनता की सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं देखा यह गया कि रात तकरीबन 11:00 बजे, काजी वाली मस्जिद के पास डासना तालाब में 11 हज़ार की लाइन का तार टूट जाने पर क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई, क्षेत्र के लोगों को लगा कि आज पूरी रात जागना पड़ेगा , गर्मी ज्यादा होने के कारण लोग परेशान होते नजर आए तो दूसरी तरफ लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों सहित लाइनमैन और बिजली घर पर फोन करना शुरू कर दिया
बिजली विभाग के अधिकारी भी कहीं पीछे नजर नहीं आए रात में ही तालाब पर पहुंचे और 11 हज़ार की लाइन का तार जोड़ा ताकि क्षेत्र की जनता चैन की नींद ले सके, हमें भी चाहिए की हम कभी किसी को एक नजरिए से ना देखें हमारा भी सभी लोगों के प्रति सही और गलत की पहचान का नजरिया होना जरूरी है, रात में ही तार जुड़वाने के लिए कई बिजलीकर्मियों सहित लाइनमैन सुनील नागर, मेंबर शहजाद, सऊद मेंबर और क्षेत्र के अन्य कई जिम्मेदार लोग मौके पर मौजूद रहे