325 Views

रंजिशन हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

होटल संचालक का पुत्र है मृतक युवक

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की पुलिस से गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय विनय यादव पुत्र राजू यादव का आरोप है कि चेतराम मार्केट में उनका एक होटल है। वहीं उनका एक होटल खोड़ा कॉलोनी गौतम बुध नगर में भी है। रात को करीब 1:15 पर उनका बेटा विनय दो अन्य साथियों के साथ अपने घर पर आ रहा था और उनके छोटे बेटे विजय यादव को सूचना मिली कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है। हॉस्पिटल में जाकर देखा तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। मेरे बेटे विनय की आपसी रंजिशन किसी के द्वारा हत्या की गई है और मेरी व मेरे परिवार की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी। कुछ समय पूर्व किन्हीं अन्य लोगों से विवाद हुआ था । संभवत हत्या का कारण यही रहा हो, पुलिस से मेरे बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 19 वर्षीय युवक विनय यादव पुत्र राजू भगत की संदिग्ध परिस्थितयों में इलाज के दौरान मौत की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और हॉस्पिटल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि हत्या का क्या कारण रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला महिला का शव

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में एक विवाहिता द्वारा पंखे से लटककर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर अवस्था में महिला को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारिक कलह के चलते सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है। एसीपी नरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में 29 वर्षीय सोनम पत्नी विक्की नागर की सिहानी गेट थाने से एक मेमो प्राप्त हुआ जिसमें महिला द्वारा सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के उपरांत ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *