526 Views
चौधरी अफसर की रिपोर्ट
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़। पुलिस की गोली लगने से अनुज पुत्र हरी निवासी मलियाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ घायल । जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि दिनदहाड़े हुई इस मुड़भेड़ में अनुज का साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक अनुज शातिर चैन लूटेरा है और इलाके में लगातार महिलाओं के सुहाग की निशानी छीन रहा था ।
पुलिस ने इसके कब्जे से एक चैन और 6000 रुपए बरामद किए हैं। गाजियाबाद के थाना मोदीनगर के गाड़ना से शाहजहांपुर रोड पर यह मुठभेड़ हुई है।