247 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
धौलाना थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चलते क्षेत्र में कानून व शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के साथ खिचरा,पिपलेड़ा आदि संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन किया गया।धौलाना पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस क्षेत्र की जनता को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।इस दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है।जिसको लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हम लोग फ्लैग मार्च कर रहे हैं लोगों से अपील की गयी है सभी शांतिपूर्ण रहे और चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास न करे।