287 Views
जावेद खान
बुलंदशहर अहमसत्ता) अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22/23-03-2024 की रात्रि में थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को नारायनपुर नहर पुल के पास से 245 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25-30 लाख रुपये) व 15,000/- रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं- 100/24 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- तालिब पुत्र आरिफ उर्फ बोबी निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 245 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25-30 लाख रुपये)
2- 15,000/- रुपये नकद
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा जनपद अलीगढ़ से तस्करी कर स्मैक को लाता है तथा जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में थोडी-थोडी मात्रा में महंगे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. श्री भूपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी।
2. उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार।
3. है0का0 राशिद अली, का0 दिलबर खान।