306 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
हापुड़: (अहमसत्ता)थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना के जंगल से भैंसा बुग्गी से चारा ला रहे किसान श्याम सिंह व दुष्यंत और बहादुर को तेज रफ्तार कार सवार युवक ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी।जिसमें किसान सहित तीन लोग घायल हो गये जिसमे एक बच्चे को भी चोट लगी है।वही अनियंत्रित हुई कार गांव में जाकर एक नाली में फस गई।कार को नाली में फंसा देख कार सवार मौके से फरार हो गया।वहीं घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।और कार को कब्जे में ले लिया।
पीड़ित किसान का कहना है की जानबूझकर जान से मारने की नीयत से भैंसा बुग्गी में टक्कर मारी गई है।तो वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घायलों को उपचार करते हुए घटना की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।