224 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
हापुड़:(अहमसत्ता)आगामी लोकसभा चुनाव व ईद उल फितर पर्व को देखते हुए धौलाना में क्षेत्र में कानून एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था के बनाये रखने के उद्देश्य से थाना धौलाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट व अतिरिक्त निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने ईद पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।अर्धसैनिक बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि नवरात्रों व आगामी ईद पर्व पर हुड़दंग कर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।थाना क्षेत्र में सभी शांति व्यवस्था बनाये रखने में धौलाना पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।