148 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार\
हापुड़- (अहमसत्ता) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है। जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है। कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है। साथ ही कहा कि यह मातृ मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। इस अभियान के द्वारा हम जान पाते हैं। कि किस गर्भवती महिला को किस तरह के इलाज की जरुरत है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे।सीएमओ ने बताया कि जिले में धौलाना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट लोकेश चौधरी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर गुणवत्ता के लिए प्रथम स्थान का पुरस्कार दिया गया है। वहीं इस अभियान में चिकित्सक द्वारा सराहनीय कार्य करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंद्र मोहन,बीपीएम ज्योति ,बीसीपीएम शबनम,बीएएम शान मोहम्मद,संगिनी,बिमलेश देवी को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *