रिपोर्ट- फाईज़ अली सैफी
गाज़ियाबाद- (अहमसत्ता) इन्ग्राहम इन्स्टीट्यूट गर्ल्स डिग्री कॉलेज गाज़ियाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हमारा मतदान हमारा अधिकार कार्यकम किया गया। वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने किया। उन्होंने सभी अध्याकिाओं एवं छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। इसके अलावा कार्यक्रम में गाज़ियाबाद समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूश राय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अरूण, स्वीप टीम की डाॅ पूनम शर्मा, विनीता त्यागी एवं नीव शक्ति संस्थान की संयोजिका रिचा बल्लभ व सहसंयोजिका दिव्या भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर छात्राओं ने नुक्कड नाटक एवं भाषण व कविताओं की प्रस्तुति की। वहीं, कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ रचना गौड मुरारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर महाविद्यालय के चीफ प्रोक्टर डाॅ जेके त्यागी, डाॅ संगीतिका पाराशर, डाॅ कल्पना त्यागी, डाॅ सारिका सिंघल, डाॅ अल्पना शर्मा, डाॅ उपासना दीक्षित डाॅ बिनाका अग्रवाल, डाॅ मोनिका गोविल, डाॅ अमरवती चौहान, डाॅ कान्ता शर्मा, शिवानी शर्मा, डाॅ हेमलता अग्रवाल, धीरेन्द्र ध्यानी, मंजू चौधरी व डाॅ दुर्गेश शर्मा सहित आदि मौजूद रहे। दरअसल, कार्यक्रम का संचालन अंग्रजी विभाग की विभागाध्यक्ष सीरोन लाल ने किया। वहीं “स्कूल ऑफ एजूकेशन”, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के द्वारा मतदान जागरूकता के अंतर्गत मतदाता शपथ ग्रहण, नुक्कड नाटक और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के छात्र/छात्रओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर गाज़ियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत एवं जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय के सानिधय मे यह कार्यक्रम आरंम्भ किया गया। जिसमें, डॉ अवधेश प्रताप सिंह (डायरेक्टर स्कूल ऑफ एजूकेशन) ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया। इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो० (डॉ) आरके खंडाल, वाइस चांसलर प्रो० (डॉ) शक्ति कुमार, रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि हमारे देश कि लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखना तथा निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करना कितना आवश्यक हैं। इस अवसर पर कॉर्मस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उर्वशी चौधरी, लॉ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उर्मिला जाटव, शिक्षा विभाग के डॉ नेहा चौधरी, पूजा, रजंना सिंह, रमेश मनराल उप-रजिस्ट्रार व सुभाष शर्मा- डायरेक्टर एडमिन सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।