428 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद- (अहमसत्ता) मथुरा राष्ट्रीय लोकदल ने योगेश चौधरी नौहवार को लखनऊ से विधान परिषद प्रत्याशी घोषित किया है। उनके नाम का एलान रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने किया। इस फैसले के बाद उनके समर्थक और परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शहर की राधापुरम स्टेट सोसाइटी स्थित उनके आवास से लेकर बाजना के पारसोली गांव तक में लोगों ने मिठाइयां बांटी। तो वहीं रालोद वरिष्ठ नेता राकेश प्रमुख पहुंचे बधाई देने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने योगेश नौहवार को बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता पंडित प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। योगेश नहुआर ने उनका आभार व्यक्त किया।