रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहमसत्ता) 13 वर्षीय मासूम के नहर में डूबने से गांव में गम का माहौल देखने को मिला। अफ्फान अपने दोस्तों के साथ घर से नहाने के लिए निकला था। परंतु उसे मालूम नहीं था कि उसकी जिंदगी का ये आखिरी दिन होगा। नहर में नहाने के लिए घर से रेल के पुल पर पहुंचा और दोस्तों के साथ नहाने लगा लेकिन पानी का तेज बहाव होने से मासूम अफ्फान बहने लगा और बचाव बचाव चिल्लाने लगा साथी दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। परंतु मासूम डूब गया।
मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र गंग नहर लोहे के पुल के पास का है जहां अफ्फान पुत्र हारिश 13 वर्षीय निवासी मोमराज चक्की के पास से मसूरी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गंग नहर पर पहुंचा तो नहाते हुए तेज पानी में बह गया और डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की परंतु तेज बहाव में बह कर डूब गया। जिसको ढूंढने के लिए गांव के ही तैराकों ने ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु अफ्फान का कोई पता नहीं लगा।
तैराकियों के ढूंढने पर नहर में ही एक तैरती हुई लाश नजर आई जिसको बाहर निकाला गया तो पता चला कि एक बुजुर्ग है जिसके सर में चोट लगी हुई है। जिसकी सूचना पास के ही थाने में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।