216 Views

रिपोर्ट- आरिफ कस्सार

योग खुशहाल जिंदगी का सबसे अच्छा विकल्प है: डॉ एम० जावेद

पिलखुवा (अहम सत्ता)मोनाड विश्वविद्यालय में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने योग अभ्यास में हिस्सा लिया तथा सभी को यह संदेश दिया कि योग करने से शरीर तन से और मन से निरोग रहता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ एन के सिंह,कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद,कुलसचिव कर्नल प्रो डॉ डी०पी सिंह,उपकुलपति प्रशासनिक प्रो योगेश पाल सिंह,उपकुलपति अकादमिक डॉ जयदीप कुमार,उपकुलपति प्रवेश रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान ने योगाभ्यास किया।वि०वि० के कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि योग खुशहाल जिंदगी का सबसे अच्छा विकल्प है।

सैद्धांतिक अभ्यासों के क्रम में अष्टांग योग,जैविक चक्रों के साथ-साथ पंतजलि योग सूत्रों का आज के बदलते परिवेश में उपयोगिता बतायी गयी है। वि०वि० के खेल संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार श्रीवास ने क्रियात्मक अभ्यासों में भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम सहित विभिन्न प्रकार के जटिल एवं सरल आसनों को बताते हुये ध्यान और योग का अभ्यास कराया।कार्यक्रम का सफल संचालन खेल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव सुहैल अहमद ने भी योग किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वि०वि० के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों समेत मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी,अमित मित्तल,डॉ गणेश शंकर,डॉ सोमा दास के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *