271 Views
इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने से लैब में लगी आग पैथोलॉजी लैब मशीन,एसी, फ्रिज, इनवर्टर सहित लाखों का माल जलकर हुआ राख
गाजियाबाद (अहम सत्ता) डासना की पुरानी पेंठ में बीती रात न्यू लाइफ लाइन पैथोलॉजी लैब में अचानक इनवर्टर में शॉर्टकट होने से होने से 15 लाख से भी ज्यादा का सामान जल कर रख हो गया। लैब के मालिक नदीम ने बताया कि मैं रात में लैब को बंद करके घर चला गया था जब सुबह लैब खोलने पहुंचा तो दुकान से धुआं निकल रहा था।  लैब का सभी सामान जल गया है।
नदीम ने बताया कि उसका 15 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हो चुका है दुकान में लगी पैथोलॉजी लैब मशीन जलकर राख हो गई है, एसी, फ्रिज,वायरिंग, इनवर्टर, कुर्सी सहित सभी सामान जलकर राख हो चुका है।

(इनवर्टर बंद होता तो नहीं होती घटना)
दुकानदार दुकान बंद करते समय भूल जाते हैं कि उन्हें इनवर्टर या मेन स्विच बंद करना है। इसी कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। अगर दुकान बंद करते समय मेन स्विच और इनवर्टर को बंद किया जाए तो भविष्य में नहीं होंगे ऐसे हादसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *