लोहे के स्क्रैप से भरे चलते हुए ट्रक में लगी आग
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) लोहे के स्क्रैप से भरे चलते हुए ट्रक में अचानक आग लगने से विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। यह घटना गाजियाबाद के आईएमएस कॉलेज, डासना के सामने हुई, जब ट्रक पिलखुवा से गाजियाबाद की ओर आ रहा था।
लोहे के स्क्रैप से भरे इस ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग की त्वरित कार्यवाही से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है ट्रक का नंबर UP 16 AT 1643 व चालक शीलू पुत्र वीरेंद्र सिंह थाना छिबरामऊ, जिला कन्नौज का रहने वाला है
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।