असलम चौधरी (सं)
गाजियाबाद/डासना (अहम सत्ता) गाजियाबाद के थाना वेवसिटी क्षेत्र स्थित हरिजन बस्ती डासना में 26 अगस्त की शाम को एक विवादित घटना सामने आई है, जिसमें गाली-गलौच और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में आरोपियों ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के अनुसार, 26 अगस्त को शाम 8:15 बजे, वीर सिंह, अनिल कुमार, और देव कुमार आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी प्रिंस पुत्र पप्पू, शिवम् पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र जयप्रकाश, और रोहित पुत्र पप्पू अचानक वहां पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए बहस शुरू कर दी। जब वीर सिंह ने गालियाँ देने से मना किया, तो बहस और बढ़ गई और आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान, शिवम् ने लोहे के पंच से देव कुमार की आंख पर हमला किया, और रोहित ने धारदार कैची से गंभीर चोटें पहुँचाईं। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि वे तीनों को जान से मार देंगे और उन्हें वहाँ से निकलने नहीं देंगे। किसी प्रकार से तीनों लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे और घर पहुंचकर मामले की सूचना दी।
आगे, पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, देव कुमार को अधिक गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज MMG अस्पताल में किया गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और कड़ी सजा की मांग की है।
पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मुकदमा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है