चौधरी अफसर
गाजियाबाद। 1 सितम्बर 2024: भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आज ग्राम बयाना वेव सिटी, गाजियाबाद में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता बालेश्वर प्रधान ने की, जिसमें क्षेत्र के जागरूक किसान, ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभा में आगामी 12 सितम्बर को प्रशासन द्वारा बिल्डर और किसानों के बीच वार्ता के माध्यम से सुलह कराने का विकल्प दिया गया है। हालांकि, इस पर चर्चा करते हुए सभा में यह स्पष्ट किया गया कि यदि वार्ता विफल होती है, तो आगे की रणनीति तैयार कर ली गई है। ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित हुआ कि 12 सितम्बर के बाद, अगर कोई समाधान नहीं निकलता है, तो वेव सिटी बिल्डर को खदेड़ने का कार्य किया जाएगा।
राजेंद्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें 12 अगस्त का समय दिया गया है, और इसके बाद 18 सितंबर को हम वेव सिटी बिल्डर के गेट को पूर्व की भांति बंद कर, बिल्डर के कार्यालय पर ताला बंदी करेंगे। जब तक 2011 वाला समझौता लागू नहीं होता, तब तक वेव सिटी के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।” इस मौके पर मोहित त्यागी, लोकेश नागर, अनुज चौधरी, भीमेश प्रधान, मेहर चंद पाल, सतीश त्यागी, धर्मवीर, प्रमोद, मनोज नागर, धर्मपाल शर्मा, जोगेन्दर सिंह, अनुज त्यागी, राजेश यादव, सुरेंद्र वशिष्ठ, अजब सिंह चौहान, ऋषि, अशोक यादव, विपुल, बिजेन्द्र शर्मा, और दप्पल सहित कई प्रमुख किसान नेता और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लोकेश नागर, जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान संगठन, ने सभा के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी को आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।