518 Views
  • शहरवासी मनाएं इको दीपावली, गाजियाबाद नगर निगम की अपील
  • अनुपयोगी वस्तुओं को ना बनाएं कचरा,311 के माध्यम से घर पहुंचेगी ट्रिपल आर वैन

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटा हुआ है इसी क्रम में इको दीपावली मानने हेतु जन-जन को जागरुक कर रहा है l घर से निकलने वाले अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में ना डालें बल्कि गाजियाबाद नगर निगम के 311 पर कॉल करके ट्रिपल आर वन को सूचित करें तथा अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सहयोग करें, संबंधित टीम द्वारा शहर वासियों से अपील की जा रही हैl

जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल योजना को सफल बनाने में मिल रहा है 5 जोन में जोनल कार्यालय पर ट्रिपल आर सेंटर की कार्यवाही भी चल रही है l कई सामाजिक संस्थाएं भी निगम का सहयोग करने के लिए आगे आई है जिसमें अनुपयोगी वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, दीपावली के मौके पर हर घर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शहर को भी स्वच्छ बनाने में गाजियाबाद नगर निगम अभियान के रूप में कार्य कर रहा हैl

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में एसबीएम टीम द्वारा शहर वासियों को भी एक दीपावली मनाने के लिए अपील की जा रही है जिसमें घर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शहर की स्वच्छता के लिए भी कार्य करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसमें ट्रिपल आर को अपनाने के लिए उत्साहित किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *