गाजियाबाद (अहम सत्ता) थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़े स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो असहाय लोगों को चिन्हित कर मोबाइल स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लगातार मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं। हाल ही में एक साथ दो मोबाइल स्नैचिंग की वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मुठभेड़ में इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, आरिफ, समीर, गुड्डू, आसिफ और मुकीम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे 41 मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी, और दो तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निशाना बनाते हुए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को आशा है कि इस गैंग से जुड़े और भी सदस्यों का खुलासा होगा।
बाईट – राजेश कुमार, डीसीपी नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद