चौधरी अफसर
गौतम बुद्ध नगर जिले के बमबावड गांव में सैफी समाज की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज में बढ़ते सामाजिक बिगाड़ को समाप्त करने और दहेज प्रथा पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख समाजसेवी हाजी यामीन सैफी, नेता जी जाकिर, सलीमुद्दीन सैफी, शेर दीन सैफी, नफीस भाई, गुलफाम भाई, आसे भाई, शकूर भाई, शौकीन भाई, आसिफ सैफी, और सोनू भाई समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में दहेज प्रथा को समाज में एक गंभीर बुराई बताते हुए इसे समाप्त करने के प्रयासों पर विचार किया गया। समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि वे दहेज के लेन-देन का विरोध करेंगे और इसे रोकने के लिए जागरूकता फैलाएंगे। साथ ही, इस बात पर भी जोर दिया गया कि समाज में शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि अगली पीढ़ी शिक्षित होकर समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सके।
सभी उपस्थित लोगों ने समाज सुधार के इस प्रयास में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और शिक्षा तथा दहेज उन्मूलन के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए योजनाएं बनाई।