95 Views

चौधरी अफसर

गाजियाबाद में पत्रकारों के संगठन पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की समस्याओं को सामने रखा। इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। एसोसिएशन के महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, और प्रचार मंत्री रिंकू ने पत्रकारों के हितों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी।

ज्ञापन देने के दौरान पत्रकारों ने जिले में प्रेस स्वतंत्रता और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। उन्होंने जिलाधिकारी से पत्रकारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार, उनकी सुरक्षा और क्षेत्र में पत्रकारों के कार्यों में सहूलियत हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें अमित राणा, हिमांशु शर्मा, अशोक शर्मा, लोकेश राय, पीयूष गौड़, सत्यम पांचोली, सोबरन सिंह, श्रीराम, सैय्यद अली मेहंदी, जुबेर अख्तर, नौमान खान, ललित शर्मा, सचिन गुप्ता, निरंजन सिंघल, किशन स्वरूप, वीरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, राहुल शर्मा, शोभा भारती, नरेश कुमार, अशोक कुमार, सुभाषचंद, सुदामा पाल, अखलाक अहमद, संजय मित्तल, सोनू खान, जावेद खान, साकिब चौधरी और राकेश लाहौरिया समेत कई पत्रकार शामिल थे।

ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से देखा जाएगा और प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *