गाजियाबाद (अहम सत्ता) 3 दिसंबर 2024। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने फैक्ट्रियों के गार्डों को बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह के वांछित अपराधी आरिफ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 37.4 किलोग्राम कॉपर वायर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह गिरफ्तारी उस सनसनीखेज लूट के बाद हुई, जिसमें 7 सितंबर 2024 को थाना सिहानीगेट क्षेत्र स्थित एसपी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वर्क्स की फैक्ट्री में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर ताले तोड़े थे और कॉपर वायर लूट लिया था। इस मामले में पहले ही गिरोह के सरगना नदीम उर्फ कल्लू और अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया कि वह 2018 से चोरी के काम में लिप्त था और धीरे-धीरे अन्य अपराधियों के साथ मिलकर चोरों का गैंग बना लिया था। इस गिरोह ने फैक्ट्रियों, घरों और दुकानों में नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरिफ और उसके साथियों ने लूट के बाद मिले पैसों से अपनी जरूरतें पूरी कीं।
क्राइम ब्रांच द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।