64 Views
रवि कुमार (सं)
गाजियाबाद। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हैल्प एशियन फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों को कंबल वितरित किए। इस मानवीय कार्य को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों और मुख्य सहयोगी सालिम कुरैशी (अल नासिर एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक) ने विशेष योगदान दिया।
इस आयोजन में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर बृजेश पांडेय, अरविंद चौहान, श्रीमती शिवानी और श्रीमती कुंती ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। जेल में बंदियों ने तालियों की गूंज के साथ संस्था और इसके सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
https://ahamsatta.com/shehzad-pradhans-initiative-to-construct-crematorium-in-mussoorie-appreciated/
संस्था के संरक्षक पंडित प्रदीप शर्मा ने कहा कि समाज सेवा के जरिए इंसानियत को बढ़ावा देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव चौधरी अफसर, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल सलाम, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकैय्या चौधरी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शाहेमीर चौधरी, गौतमबुद्धनगर के जिला उपाध्यक्ष राजा भईय्या, गाजियाबाद के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आज़ाद सैय्यद, धौलाना-हापुड़ प्रभारी मोहित सांडिल्य, श्रवण कुमार शर्मा, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर और इरफान अली भी उपस्थित रहे।
बंदियों ने संस्था के इस प्रयास को सराहते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। कंबल मिलने से उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली, जो इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता थी।
कार्यक्रम के अंत में चौधरी अफसर ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है। ठंड में यह छोटी सी मदद उनके जीवन में राहत लाएगी।” संस्था के इस प्रयास को जेल प्रशासन और बंदियों ने दिल से सराहा।