गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने अपराधियों पर नकेल कसने के प्रयास में 15 दिसंबर को डीएलएफ स्कूल के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड पर चेकिंग के दौरान एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया।
(20), पुत्र इमरान निवासी जनता कॉलोनी, वेलकम, दिल्ली, मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगा। पीछा करने पर आरोपी की मोटरसाइकिल ब्रेकर पर फिसल गई। पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी पर दिल्ली और गाजियाबाद में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
शालीमार गार्डन पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।