75 Views

गाजियाबाद स्थित जेएमएसआईटी संस्थान में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में एक शानदार और बहुउद्देशीय फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें संस्थान के सचिव डॉ. हिमांशु सिंहल, कैंपस मैनेजर डॉ. गौरव शर्मा, निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध विश्वास, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड मिस तनवी गौर, और अन्य प्रोफेसर्स ने हिस्सा लिया। फ्रेशर पार्टी में स्वागत नृत्य, गीत गायन, स्किट, रैंप वॉक, फैशन शो, गेम्स, और मिस्टर व मिस फ्रेशर के चयन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। महिला सम्मान पर आधारित नाट्य मंचन ने सभी के दिलों को छू लिया और सामाजिक संदेश के साथ कार्यक्रम में एक विशेष प्रभाव जोड़ा। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन, साक्षात्कार, और संस्थान में उनके व्यवहार के आधार पर सागर (बीसीए) को मिस्टर फ्रेशर, मुस्कान राघव (एमबीए) को मिस फ्रेशर, जशन दीप सिंह (बी.फार्म) को बेस्ट पर्सनैलिटी ऑफ बॉयज, कशिश शर्मा (एमबीए) को बेस्ट पर्सनैलिटी ऑफ गर्ल्स, अरिन श्रीवास्तव (बीबीए) को बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ गर्ल्स, और अहसान (बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग) को बेस्ट कॉस्ट्यूम बॉयज का खिताब प्रदान किया। प्रो. अनमोल कालरा ने मंच व्यवस्था, प्रो. योगेश शर्मा ने प्रीतिभोज, और प्रो. अंकुर चौधरी ने पंजीकरण तथा परिवहन जैसे आयोजनों में उत्कृष्ट सहयोग दिया। इस शानदार आयोजन ने सभी के जोश और तैयारी को प्रदर्शित किया, और फ्रेशर्स में आत्मविश्वास और उमंग का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *