191 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

आज ग़ाज़ियाबाद डीसीपी विवेक यादव ने क्रासिंग रिपब्लिक के तक़रीबन 20 सोसाइटी के लोगो से मुलाक़ात की और क्षेत्र की समस्याओ को सुना. 
गाज़ियाबाद (अहम सत्ता) गाजियाबाद में जहां एक और हाई राइज सोसाइटी बनी हुई है वहीं दूसरी ओर इन हाई राइज सोसायटी में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है मसलन आए दिन वहां पर आपराधिक घटनाएं होती हैं जिसको लेकर आज क्रॉसिंग रिपब्लिक की कई सोसायटी के अध्यक्षों एवम निवासियों ने इलाके के डीपी एवं एसीपी और थानाध्यक्ष के साथ मुलाकात की इस दौरान यहां रहने वाले लोगों ने डीसीपी को अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या सोसायटी के बाहर लगने वाला जाम था इतना ही नहीं सोसायटी के लोगों का कहना था कि आए दिन यहां पर मोबाइल एवं चैन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती हैं जिसको लेकर डीसीपी ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात भी कहीं साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात भी पुलिस द्वारा कही गई इतना ही नहीं लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए बताया कि क्रॉसिंग के बाहर बने शराब के ठेके से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है आए दिन वहां पर लोग वहां गाड़ियों बैठकर शराब पीते हैं और आने जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं जिसको लेकर भी डीसीपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और जो भी इस तरह के अराजक  तत्व हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी डीसीपी ने सोसायटी के लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्गों को मिलने के लिए एक बीट कांस्टेबल आया करेगा और उनका हाल-चाल भी जानेगा पुलिस एवं सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच हुई इस वार्ता को लेकर लोगबाग खासा उत्साहित दिखे साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी समस्याओं का निरस्तरण जल्द से जल्द किया जाएगा ऐसा पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *