300 Views

पोर्ट- चौधरी अफसर

गाजियाबाद (अहम सत्ता) गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 28 अप्रैल 2024 की रात पूजा नामक महिला ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, घर में रखे 2 लाख रुपये और ज्वैलरी सहित अपनी 5 वर्षीय बेटी परी को लेकर अपने प्रेमी दीपक के साथ घर से फरार हो गई।

अगली सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा कि सभी गहरी नींद में हैं, तब उन्होंने पाया कि पूजा और परी घर से गायब हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पूजा एक लड़के के साथ फरार हो गई है। परिवार ने तत्काल क्षेत्रीय थाना नंदग्राम में शिकायत दर्ज कराई, 3 महीने बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।

पूजा के पति अनुज ने कहा

पूजा के पति अनुज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पूजा पिछले 9 साल से दीपक नामक व्यक्ति के साथ प्रेमप्रसंग में है, जो ग्राम जवाली थाना टीला मोड़ का रहने वाला है और दबंग किस्म का व्यक्ति है। अनुज ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा घर के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई है। जिसे 3 महीने से ज्यादा समय हो गया है। हम चाहते हैं कि प्रशासन व समाज हमें इंसाफ दिलाए

अनुज की मां गुड्डन ने बताया
कि उनका परिवार इस घटना से बहुत परेशान है और वे सामाजिक और कानूनी रूप से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूजा अपने परिवार में वापस आना चाहती है, तो वे खुशी से उसे स्वीकार कर लेंगे, लेकिन उन्हें अपनी पोती परी वापस चाहिए।

पूरे घर में इस घटना के बाद से गम का माहौल है और ससुराल पक्ष से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *