रिपोर्ट-चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहमसत्ता) ग़ाज़ियाबाद थाना मसूरी क्षेत्र के बी ब्लॉक गोविंदपुरम में रोडी बदरपुर विक्रेता को मारी गोली। अशोक यादव गोविंदपुरम के बी ब्लॉक में रोड़ी बदरपुर व सेंटरिंग विक्रेता है। लगभग शाम पौने सात बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली और पेट में लगी है। घायल अवस्था में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पारिवारिक रंजिश का प्रतीत होता है।एसीपी मसूरी ने बताया कि लगभग पौने सात बजे के आसपास थाना मसूरी क्षेत्र के गोविंदपुरम बी ब्लॉक में रोडी बदरपुर विक्रेता अशोक यादव को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है एक पेट और दूसरी जांघ में लगी है। घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके परिजनों ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा है पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।
1,375 Views