मोदीनगर। थाना मोदीनगर पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण और एससी/एसटी एक्ट के गंभीर मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भरतवीर पुत्र पूरन सिंह निवासी संतपुरा, मोदीनगर और सुमित सुनार पुत्र विजय सोनी निवासी सी लाइन, महेंद्रपुरी, मोदीनगर शामिल हैं।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर 2024 की रात रैपिड रेल स्टेशन साउथ के पास हुई घटना के दौरान उनकी एक बाइक सवार युवकों से कहासुनी हो गई थी। बाइक सवारों ने कार सड़क किनारे खड़ी करने को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद विवाद बढ़ा और यह घटना घटी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।