रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
पिलखुवा :(अहमसत्ता) मोनाड विश्वविद्यालय में ह्यूमन राइट्स एंड लेजिसलेटिव फ्रेमवर्क इन कंटेम्पररी वर्ल्ड नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।पुस्तक के लेखक विश्वविद्यालय के विधि विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ राहुल सिंह हैं। इस पुस्तक में विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक अमित शर्मा एवं अखिलेश कुमार पाण्डेय ने एक अध्याय ह्यूमन राइट्स एक्सपेट्रिएट (स्टेट लेस पर्सन)इन दी कंटेम्पररी वर्ल्ड इन इण्डियन सिनेरियों लिखकर सहायक का कार्य किया।पुस्तक के विमोचन में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ एन के सिंह,कुलपति डॉ एम जावेद उपस्थित रहे तथा उन्होंने पुस्तक के लेखक एवं सहायकों को शुभकामनायें देते हुये भविष्य में भी पुस्तकों को लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।इस मौके पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ जयदीप कुमार ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी प्राप्त होना जरूरी है क्योंकि बिना सही ज्ञान के अपने अधिकारों को प्राप्त करना एक कल्पना मात्र है।इस मौके पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान,विधि विभाग के शिक्षक डॉ प्रवीन कुमार चौहान, डॉ मनीषा शर्मा,अमित चौधरी,निधि यादव, बलराम पंवार, अमित सिंह, संजीव कुमार निमेष, रूबि सिंह, डॉ अरविन्द कुमार,स्वाति त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी अमित मित्तल आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।