45 Views
  • तहसील से थाना धौलाना तक आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाला पैदल मार्च
  • देहरा अमन कमेटी और जमीअत उलेमा धौलाना के पदाधिकारियों ने एसडीएम धौलाना को सौंपा ज्ञापन

पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित साठा चौरासी क्षेत्र के मुस्लिमों ने यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए देहरा अमन कमेटी और जमीअत उलेमा धौलाना के पदाधिकारियों ने एसडीएम धौलाना को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम धौलाना लवी त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए साठा चौरासी विकास मंच के उपाध्यक्ष मास्टर वकील चौधरी ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती ने यह पहली बार नहीं किया कि जब उसने सार्वजानिक तौर पर पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान दिया हो । पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर इस तरीके का बयान मुसलमानों के लिए ना-काबिले बर्दाश्त है, और उससे भी अधिक अफ़सोस कि बात यह है कि बार बार ऐसा करने वाले व्यक्ति पर प्रदेश सरकार और प्रशाशन ने कोई सख्त कार्यवाही ना पहले की ना अब कर रहा है।

तहसील से थाना धौलाना तक आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च कर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करते हुए कि अब तो ऐसे ऐसे अपराधी पैदा हो गए है जिनके सामने रावण का कोई अस्तित्व नहीं है। अगर आज जलाना है तो मैं सारे हिन्दुओं को इस मंच से आज आह्वाहन करना चाहता हूँ यदि आप जलाना चाहते है हर दशहरे पर तो अब मोहम्मद को जलाइए देखो हमारी लाखो करोड़ो बहन बेटियों का बलात्कार जिस व्यक्ति के कारण हुआ वो है, अरब का लुटेरा मोहम्मद पूरी दुनिया में जो खून खराबा हो रहा है, अरब का रिंदा मोहम्मद, अगर जलाना है तो मोहम्मद के पुतले जलाना शुरू करो ताकि दुनिया मोहम्मद के बारे में बात करना। वायरल वीडियो पर भड़के मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा है जो व्यक्ति समाज में द्वेष भावना से माहौल को ख़राब करें । किसी पैगम्बर व भगवान पर टिप्पणी करें उसे जेल में होना चाहिए।जमीअत उलेमा धौलाना के पदाधिकारी परवेज राणा ने कहा कि आए दिन यति नरसिंहानंद सरस्वती पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करते है,जिससे मुस्लिम समाज के लोग आहत है।कई बार उनके खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई,जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और वह लगातार पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करते रहते है।उन्होंने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं।आरोपी के ख़िलाफ़ मुफ्ती, मौलाना ,ईमाम और शहर काजी के अलावा क्षेत्र के मुस्लिमों ने कार्रवाई की मांग की। इस दौरान गांवों से पहुंचने वाले प्रतिनिधियों में शादाब, मुरसलीन, साबिर, फुरकान, परवेज राणा, अंसार अहमद, राशिद समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *