गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम मुख्यालय का दौरा कर शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए चल रहे अत्याधुनिक तकनीकी कार्यों का जायजा लिया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संचालित 24*7 कॉल सेंटर, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम (वीटीएमएस), और सेफ सिटी के तहत कैमरा इंटीग्रेशन जैसे कार्यों की डीएम द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मॉनिटरिंग को और मजबूत किया जाए तथा स्थानीय पार्षदों से फीडबैक लिया जाए ताकि शहरवासियों को और अधिक सुविधाएं दी जा सकें। नगर आयुक्त ने डीएम को 24*7 कॉल सेंटर के संचालन और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया, जो शहरवासियों की शिकायतों के त्वरित समाधान में अहम भूमिका निभा रहा है।डीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया और गाजियाबाद नगर निगम की हाईटेक प्रणाली की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन तकनीकी सुधारों के माध्यम से शहर की जनसमस्याओं के समाधान में प्रभावी प्रगति हो रही है। इस दौरान कैमरा इंटीग्रेशन प्रणाली का भी अवलोकन किया गया, जिसमें बताया गया कि 1500 से अधिक कैमरे इंटीग्रेट किए जा चुके हैं। इस प्रणाली के माध्यम से महापर्व छठ जैसे बड़े आयोजनों की सुरक्षा पर भी निगरानी रखी जाएगी।नगर आयुक्त द्वारा 311 कॉल सेंटर, कैमरा इंटीग्रेशन, और व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा गया कि ये प्रणाली शहर में जनसुविधाओं के सुधार और निगरानी में सहायक हैं। डीएम ने संबंधित टीम को इस दिशा में और अधिक मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कचरा पृथक्करण पर जोर और जनभागीदारी सुनिश्चितडीएम और नगर आयुक्त के बीच कचरा पृथक्करण के महत्व पर विशेष चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इस मुहिम में जनभागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाते हुए कचरा पृथक्करण की कार्यवाही को गति दी जाएगी। नगर आयुक्त ने डीएम को कचरा पृथक्करण हेतु चल रहे अभियानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा शहरवासियों को कचरा पृथक्करण के लिए जागरूक किया जा रहा है। आधुनिक तकनीक के साथ कचरा पृथक्करण के अभियान को और मजबूत बनाने की योजना भी साझा की गई। महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जिलाधिकारी ने सराहा। पांचों जोन में चल रहे कार्यों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, जो कि सराहनीय है।