138 Views

चौधरी अफसर

गाजियाबाद जिला कारागार में आज, 3 नवंबर 2024 को भैया दूज के पावन पर्व को शासन और कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 2542 बहनें अपने 1359 निरूद्ध भाइयों से मिलने जेल पहुंचीं, जबकि 42 भाइयों ने जेल में बंद अपनी 26 बहनों से मुलाकात की। परिवारों के साथ आए 1013 बच्चे भी इस पुनर्मिलन का हिस्सा बने। सुबह से ही मुलाकात के लिए भाई-बहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जहां बहनों ने रोली और चन्दन से भाइयों को तिलक कर मिठाई खिलाई।

कारागार प्रशासन ने इस पर्व को विशेष बनाने के लिए मुलाकात स्थल पर सुविधाओं का खास ध्यान रखा। टेंट, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के टैंकर, और मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था से मुलाकात करने वालों को कोई असुविधा नहीं हुई। कारागार के बाहर एनजीओ रोटरी क्लब, गाजियाबाद की मदद से सभी आने वालों के लिए नाश्ते में फ्रूटी, नमकीन और केला वितरित किया गया।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के नेतृत्व में जेलर आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर बृजेश नारायण पाण्डेय, निखिल श्रीवास्तव, शिवानी, और कुन्ती दोहरे सहित जेल स्टाफ ने इस पूरी व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संभाला। भारी भीड़ के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की अतिरिक्त फोर्स भी सुरक्षा में तैनात रही।

कारागार परिसर में इस पर्व के दौरान भावुक मिलन और जेल प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाओं की बहनों और उनके परिजनों ने प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *