226 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
हापुड़ (अहमसत्ता) धौलाना के प्राइमरी विद्यालय में एक वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ व प्रधान अध्यापिका राजकुमारी,रीता कश्यप, हेमलता,संतोष कुमारी,मनोज कुमार,मधु वशिष्ठ,पुष्पा देवी ने प्रतिभा किया। सभी प्रथम,द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें कक्षा पांच में प्रथम स्थान पर इशिका,द्वितीय स्थान पर हिमांशी तृतीय स्थान पर नतवी तो वही कक्षा 4 कक्षा 3 कक्षा 2 कक्षा 1 के प्रथम द्वितीय तृतीय है छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने प्रतिभा किया तथा सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। स्कूल की प्रधान अध्यापिका राजकुमारी ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका मार्गदर्शन किया तथा आगामी शिक्षा व जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।