61 Views

गाज़ियाबाद (अहम सत्ता) 27 नवंबर 2024 को, किसान संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक इकला गांव में आनंद नागर के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सतीश त्यागी ने की और संचालन विजयपाल मुखिया ने किया। इस दौरान किसान नेता आनंद नागर ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि 28 नवंबर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित होगी।

इस वार्ता में 2014 में हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की जाएगी। आनंद नागर ने स्पष्ट किया कि यदि वेव सिटी प्रबंधन इस समझौते को लागू करने में विफल रहता है, तो किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि विकासकर्ता की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और किसानों के साथ लगातार धोखा हो रहा है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रभावित गांवों में पंचायती की जाएगी, जिसके बाद एक महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत में सभी किसान संगठनों और आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, सभी किसानों से अपील की गई है कि वे 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे जीडीए में होने वाली वार्ता में बड़ी संख्या में पहुंचे।

इस मौके पर काजीपुरा से अमित चौधरी, महरौली से अनुज चौधरी और गुड्डू चौधरी, कचेडा से प्रवीण प्रधान, दुहाई से धर्मजीत प्रधान, गजेंद्र फौजी, इनायतपुर से नरेंद्र नागर, गजराज नेताजी, नयाफल से देवेंद्र शर्मा, मनोज, अशोक प्रधान और शाहिद सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने एकजुटता के साथ अपने हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। अब 28 नवंबर की वार्ता से उनकी उम्मीदें जुड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *