1,025 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) थाना मसूरी क्षेत्र और थाना वेव सिटी क्षेत्र में गांजे का अवैध व्यापार तेजी से फैल रहा है। हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष, शकील अहमद ने बताया कि स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार, सिकरोडा ईदगाह के पास, मयूर विहार फाटक पीर पर, डसना में बाजीगरों, उस्मानगढ़ी में, कल्लुगढ़ी वाले रास्ते पर झुंडपुरा अंडरपास के आसपास, कई चाय की दुकानों और कई रिक्शे वालों द्वारा गांजा बेचने का काम किया जा रहा है।
इससे समाज में गंदगी फैल रही है और युवाओं में बुरी लत लगने से समाज गलत रास्ते पर जा रहा है। स्थानीय लोगों को इस व्यापार का बहिष्कार करना चाहिए और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
पिछले दिनों, पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए शकील अहमद ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र के रफीकाबाद क्षेत्र में एक करोड़ 80 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया था। यह पुलिस प्रशासन का सराहनीय कार्य है।
समाज को ऐसे कारोबारियों का बहिष्कार करना चाहिए जो युवाओं का भविष्य अंधकार में ले जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को सतर्क रहकर इस तरह के अवैध व्यापारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि हम डासना  मसूरी क्षेत्र में गांजे का काम नहीं होने देंगे। हमने अपने संस्था के सदस्यों को इस कार्य पर लगा दिया है। जहां इस तरह के कार्य किए जाएंगे, वहां हम आवाज उठाएंगे और प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *