105 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

गाजियाबाद (अहम सत्ता) डासना नगर पंचायत के अंतर्गत देव हाइट्स के पीछे कूड़े की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। एक ओर जहां डासना क्षेत्र का कूड़ा इस क्षेत्र में डाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की गाड़ियां भी नगर पंचायत डासना के देव हाइट्स समिति के पीछे कूड़ा डालने के लिए पहुंच रही हैं। यह देखा गया है कि नगर निगम वेव सिटी का कूड़ा डासना देहात दूधिया पीपल के पास फेंका जा रहा है, जबकि डासना देहात का कूड़ा नगर निगम की गाड़ियों में भरकर डासना के देव हाइट्स के कब्रिस्तान वाले रोड पर डाला जा रहा है।

इस स्थिति से देव हाइट्स समिति के लोग खासे परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन नगर पंचायत डासना की उदासीनता के कारण अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इस तरह की लापरवाही से क्षेत्र में बीमारियां और प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार आवाज उठाई है, लेकिन किसी भी विभाग में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

समिति के सदस्यों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रशासन से अपील है कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे का संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें ताकि डासना क्षेत्र के लोग स्वस्थ और सुरक्षित माहौल में जीवन जी सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *