154 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाज़ियाबाद (अहम सत्ता)
बरेली में खेली जा रही उत्तर प्रदेश स्टेट 22वी यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 में क्वाटर फाइनल मैच गाज़ियाबाद और मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमे ग़ाज़ियाबाद ने मुरादाबाद को 45-34 से हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई!गाजियाबाद के अपूर्व सिद्धार्थ ने मैच में व्यक्तिगत 21 पॉइंट करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया जिसके फलस्वरूप अपूर्व सिद्धार्थ को प्लेयर ऑफ़ दा मैच से नवाजा गया अपूर्व सिद्धार्थ के बास्केटबॉल कोच निर्भय चौधरी और सेंट पॉल अकादमी के प्रिंसिपल फादर बाईजू व मैनेजर फादर सीरियेक ने अपूर्व सिद्धार्थ के प्रदर्शन की सराहना करते हुए चैंपियनशिप जीतने का आशीर्वाद दिया!