अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निष्ठा से हो पालन – महापौर
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय के साथ-साथ सभी नगर निगम के विद्यालयों में भी संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में महापुरुषों तथा शहीदों को याद करते हुए हर्ष उल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया महापौर द्वारा सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी गई, कर्मचारियों अधिकारियों तथा माननीय पार्षदों द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर संविधान दिवस के अवसर पर शपथ भी ली l
अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत हर्ष उल्लास से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए स्कूलों में भी संविधान दिवस मनाया गया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी की गई इस अवसर पर माननीय महापौर सुनीता दयाल द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं दी, संविधान सभा का आयोजन किया अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों पर भी विशेष ध्यान रखा जाए सभी को मोटिवेट भी किया गया मौके पर पार्षदों सहित निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे l
विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानाचार्य तथा अध्यापिकाओं द्वारा भी हर्ष उल्लास से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली तथा जन-जन को मोटिवेट करते हुए यात्रा भी निकल गई, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर फूल माला भी अर्पित की गई l दिनांक 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान समारोह हर्ष उल्लास से मनाया गया l