232 Views
विपिन कुमार शर्मा बने अध्यक्ष अभिषेक जैन महासचिव और रतन कंसल को कोषाध्यक्ष बनाया गया
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहमसत्ता) पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक बीते सप्ताह गाजियाबाद राजनगर स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बैठक में गाजियाबाद जिले की सभी ऑयल कम्पनी के करीब 5 दर्जन से ज्यादा सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपी बजाज द्वारा की गई।कार्यक्रम में सभी की सहमति से निर्णय लेते हुए विपिन कुमार शर्मा को अध्यक्ष, अभिषेक जैन को महासचिव और रतन कंसल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।सभी ऑयल कम्पनी के सदस्यों से नवयुक्त पदाधिकारीओ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।नवनयुक्त पदाशिकारियो ने उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और गाजियाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।