रिपोर्ट- आरिफ चौधरी
गाजियाबाद/डासना/ (अहम सत्ता) गाजियाबाद क्षेत्र में जमीनीं स्तर पर कार्यरत हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था ने तप्ती धूंप में गरीब बस्ती में जाकर गरीब लोगों में भोजन व पानी वितरण किया आपको बता दें की हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था हमेशा जनहित के मुद्दों पर कार्य करती आ रही है
तो वही डासना क्षेत्र की एक गरीब बस्ती में संस्था की टीम ने अपने हाथों से खाना बनाकर, पैकिंग कर गरीब बस्ती की झोपड़िया में जा जाकर भोजन वितरण किया।
संस्था के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे और इसी तरह के जनहित कार्यक्रम भविष्य होते रहेंगे।
वहीं हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद, राष्ट्रीय सचिव चौधरी अफसर, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अब्दुल सलाम, राष्ट्रीय अपर सचिव असलम सय्यद, राष्ट्रीय महासचिव शहजाद खान, जिला अध्यक्ष वसीम कुरेशी, जिला महासचिव मुफ्ती कासिम, मीडिया प्रभारी आरिफ चौधरी, समाजसेवी शाहीमीर चौधरी मसूरी, समाजसेवी माजिद चौधरी, समाजसेवी राशिद खान, डॉ मुरसलीन, अशरफ चौधरी, दिलशाद, दानिश, सुहैल खान आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।